---Advertisement---

Reet Final Exam Answer Key 2025 : रीट की अंतिम उत्तरकुंजी इसी सप्ताह जारी होगा, मई माह मे परिणाम

By Abtak24

Published On:

Follow Us
Reet Final Exam Answer Key 2025
---Advertisement---

Reet Final Exam Answer Key 2025 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 25 मार्च को प्रोविजन आंसर की रीट पात्रता परीक्षा की जारी की गई। इसमे प्रत्येक प्रश्न पत्र में बोनस अंक मिले। अब बोर्ड द्वारा इसी सप्ताह अंतिम उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। अंतिम कुंजी के बाद मई माह मे रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम निकाला जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अंतिम उत्तरकुंजी इसी सप्ताह जारी की जाएगी। बोर्ड ने OMR Sheet की स्कैनिंग कर ली गई है। अब बोर्ड रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम तैयार करने में जुटा हुआ है। बोर्ड द्वारा मई प्रथम सप्ताह तक रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा।

Reet Level 1 Answer Key 2025

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट लेवल प्रथम की प्रोविजनल उत्तरकुंजी 25 मार्च को जारी की गई। रीट लेवल प्रथम की परीक्षा 27 फरवरी को प्रथम पारी में आयोजित हुई, जिसमे लगभग 4 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। रीट प्रश्न पत्र पर 31 मार्च तक ऑनलाइन आपत्तियाँ दर्ज करवाई गई। अब बोर्ड द्वारा 20 अप्रैल को अंतिम उत्तरकुंजी (Final Answer) जारी की जाएगी।

इस बार लेवल प्रथम मुख्य परीक्षा मे महिलाओ को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसलिए लेवल प्रथम व द्वितीय मे अच्छे पदों पर भर्ती आने की उम्मीद है। रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में प्रस्तावित है।

Reet Level 2 Answer Key 2025

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट लेवल द्वितीय की प्रोविजनल उत्तरकुंजी 25 मार्च को जारी की गई। रीट लेवल द्वितीय की परीक्षा 27 व 28 फरवरी को प्रथम पारी व द्वितीय में आयोजित हुई, जिसमे लगभग 9 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। रीट प्रश्न पत्र पर 31 मार्च तक ऑनलाइन आपत्तियाँ दर्ज करवाई गई। अब बोर्ड द्वारा इस सप्ताह में अंतिम उत्तरकुंजी (Final Answer) जारी की जाएगी।

इन्हे भी पढे – राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम 29 मई को होगा जारी।

Reet Bonus Marks

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जारी 25 मार्च को प्रोविजन आंसर की मे बोनस अंक दिए गए। क्योंकि इस बार बोर्ड ने अलग अलग प्रश्न पत्र में 5 प्रश्नों पर बोनस अंक दिए गए। वही सात प्रश्नों पर दो दो ऑप्शन सही माने गए। रीट लेवल प्रथम मे तीन प्रश्नों को हटाया गया। अंतिम उत्तरकुंजी में आंशिक परिवर्तन संभव है।

इस बार कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 20 हजार से अधिक पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा सकता है। इसमे लेवल प्रथम में महिलाओ को 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा। लेवल द्वितीय मे गत वर्ष की भांति आरक्षण प्रणाली लागू रहेगी। रीट मुख्य परीक्षा मे नकारात्मक अंक का भी प्रावधान रहेगा।

Reet Final Exam Answer Key 2025

आरबीएसई द्वारा जारी रीट फाइनल आंसर की निम्न स्टेप से देख सकते है –

❖ सबसे पहले रीट ऑफिसियल वेबसाईट reet2024.co.in पर जाए।

❖ यहाँ पर रीट – 2024 Final आन्सर की पर क्लिक करना होगा।

❖ फिर रीट – 2024 के रोल नंबर व जन्म तिथि अंकित करे।

❖ फिर चाही गई जानकारी प्रविष्ट करे।

❖ सभी सही सही जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक करे।

❖ अंत में अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment